होम / Dhirendra Shastri: एकांतवास में गए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानें क्या है वजह

Dhirendra Shastri: एकांतवास में गए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानें क्या है वजह

• LAST UPDATED : June 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपनें बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार बाबा अपनी खामोशी को लेकर चर्चा में आएं हैं। जी हां दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री अगल पांच दिनों के लिए लोगों से दूर होने का फैसला लिया है। दक्षिण भारत में दो दिवसीय दौरे के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री एकांतवास पर चले गए हैं। दक्षिण भारत में इस दो दिवसीय दौरे पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान कथा का वाचन किया है। इसके अलावा बाबा ने यहां भी हिन्दु राष्ट्र की मांग को लोगों के सामने रखा है।

  • दक्षिण भारत में था दो दिवसीय दौरा
  • एकांतवास में लिखेंगे किताब

सनातन धर्म पर लिखेंंगे किताब

मिली जानकारी के मुताबिक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकांतवास में जाकर सनातन धर्म पर किताब लिखने वाले हैं। मध्य प्रदेश के मंदसौर के खेजडिया में हनुमंत कथा के दौरान उन्होंने भी बताया था कि वो कुछ दिनों के एकांतवास जाकर सनातन धर्म पर किताब लिखेंगे। वो चाहते हैं कि उनके द्वारा लिखी गई किताब देश के सभी स्कूलों और कॉलेज तक पहुंचे पाए। जिससे की देश के बच्चें सनातन धर्म के बारें में अच्छे से जान सकें। उन्होंने यह भी घोषणा की है की उनके द्वारा लिखी गई किताब बच्चों के बीच मुफ्त में बांटी जाएगी। उनका मानना है कि बच्चे देश के भविष्य होतें हैं। अगर बच्चे ही अपने धर्म को नहीं जान पाएंगें तो भारत हिन्दु राष्ट्र कैसे बन पाएगा।

सारे सवालों का मिलेगा जवाब

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किताब को लेकर कहा है कि अक्सर लोग हिंदु धर्म को लेकर सवाल उठाते हैं। हमेशा पूछा जाता है कि हिंदु धर्म है क्या? हाल में रिलीज हुई एक फिल्म द केरला स्टोरी में भी पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है? अब इन सवालों का जवाब देने के लिए मैं किताब लिख रहा हूं। ताकि लोग पढ़ पाए और जान पाएं कि सनातन धर्म क्या हैं।

Also Read:दिग्विजय सिंह के ‘जिहाद’ प्रेम ने एमपी का चढ़ाया सियासी पारा! कह दी यह बड़ी बात