होम / Umaria: अपराधों की समीक्षा करने पुलिस महानिदेशक का उमरिया दौरा कहा- माफिया के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

Umaria: अपराधों की समीक्षा करने पुलिस महानिदेशक का उमरिया दौरा कहा- माफिया के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

• LAST UPDATED : June 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Umaria: एमपी पुलिस के मुखिया डीजीपी सुधीर कुमार गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर उमरिया पंहुचे। यहां उन्होंने शहडोल संभाग के तीनों जिलों अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल के एसपी समेत बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में अपराधों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान तीनो जिलों में अपराधों की विवेचना, महिला अपराधों, साइबर ठगी सहित अन्य मामलों की बारीकी से समीक्षा करते हुए डीजीपी ने आवश्यक निर्देश जिलों के पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।

  • महिला अपराधों पर लगेगा लगाम
  • पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक

डीजीपी ने दीए निर्देश

समीक्षा के दौरान डीजीपी सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में शामिल माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही साथ महिला अपराधों में जीरो टॉलरेंस सहित अनुसूचित जाति जनजाति के मामलों में कार्यवाही को फोकस करते हुए पुलिस अफसरों को जरूरी निर्देश दिए गये है ।

Also Read: महेश्वर में 20 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ पुरी की विशाल रथ यात्रा