India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Controversy, भोपाल: अभिनेता प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म आदि पुरुष 16 जून को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है। वहीं रिलीज होते ही यह विवादों में आ गई है। लेकिन इसकी कमाई पर कोई असर नहीं हुआ है। फिल्म ने पहले दिन ही 140 करोड़ की कमाई कर ली है। लेकिन संस्कृति बचाओ मंच ने सीएम शिवराज से इस फिल्म को मध्य प्रदेश में बैन करने की मांग की है।
बता दें कि आदिपुरुष सोशल मीडिया पर कल से ट्रोल हो रही है। अलग-अलग बिदा विचारधारा के लोग एक साथ होकर इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। साथ ह लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म मॉडर्न तरीके से दिखाई गई है। जो हमारी पौराणिक कथा की मर्यादा को तार-तार कर रही है। साथ ही उनके डायरेक्टर और उनके संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर को भी लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं।
“कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की” (हनुमानजी ने रावण के बेटे इंद्रजीत से कहा)
“तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया” (इंद्रजीत ने हनुमानजी से कहा)
“जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे” (हनुमानजी ने रावण की सभा में कहा)
“मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है” (लक्ष्मण के ऊपर वार करने के बाद इंद्रजीत ने कहा)
ये भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में इन पत्तियों से बनाएं फेसपैक, त्वचा को मिलेंगे लाभ