India News (इंडिया न्यूज़) MP Vande Bharat, भोपाल: मध्य प्रदेश वालों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि उन्हें अब एक साथ दो-दो वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रहे है। इसी के साथ प्रदेश में अब तीन वंदे भारत ट्रेन हो जाएगी। जानें किन कहा चलेेगी यह दोनों ट्रेनें।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल, 2023 को वंदे भारत की सौगात देने वाले है। यह ट्रेन एमपी के भोपवा से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलती है।
दरअसल पीएम 27 जून को एक साथ पाचं-पाचं ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले है। इनमें से दो ट्रेनें एमपी को मिलेने वाली है। रेलवे सूत्रों के अनुसार जो दो ट्रेनें एमपी को मिल रही है। वो भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच चलेगी।बाकी के तीनों ट्रेनें अलग-अलग राज्यों में मिलने वाली है। जिसमें से एक ट्रेन गोवा- मुंबई के बीच चलेगी। दूसरी ट्रेन पटना और रांची के बीच चलेगी। तीसरी ट्रेन बैंगलोर-धारवाड़ के बीच चलेगी।
यह भी पढ़ें: School reopen: प्रचंड गर्मी के कारण स्कूल शिक्षा मंत्री ने बढया ग्रीषमअवकाश