India News (इंडिया न्यूज़), MP Assembly Election 2023, भोपाल: एमपी में अब आम आदमी पार्टी की चुनावी रैली अब 25 जून को होगी। ग्वालियर में आम आदमी पार्टी के सुप्रीम लीडर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान एक जुलाई को एमपी आएंगे। आप ने आरोप लगाया है कि पूर्व अनुमति के बावजूद ग्वालियर जिला प्रशासन ने शिवराज सरकार के दबाव में 25 जून की रैली के लिए मेला ग्राउंड देने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी दोनों शक्तिशाली दलों के बीच तीसरे शक्तिशाली दले के तौर पर अपनी पैंठ जमाने की कोशिश कर रही है। जिसके तहत भोपाल के बाद आम आदमी पार्टी ने ग्वालियर में अपने दो सूबे के मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की चुनावी रैली 25 जुलाई को ग्वालियर में प्लान की थी।
आप के प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की 25 जून को होने वाली ग्वालियर की महारैली का प्रचार-प्रसार पूरे मध्य प्रदेश में बहुत तेजी से चल रहा था। जिसके चलते बीजेपी सरकार बहुत बुरी तरह से घबरा गई और आनन-फानन में मुख्यमंत्री शिवराज चौहन का कार्यक्रम 24 जून को ग्वालियर में उसी मेला मैदान में रख दिया गया। जिसमें 25 जून की रैली की अनुमति आम आमदी पार्टी ने 15 दिन पहले ही ले ली थी।
आगे रानी अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि हम बीजेपी को इस तानाशाही का जवाब देना जानते हैं। तुरंत हीव एमपी के साथी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुगनी ताकत से लग गए हैं। अब महारैली एक जुलाई 2023 को उसी मैदान मेला ग्राउंड ग्वालियर में दोपहर दो बजे से होगी। पार्टी ने इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: Adipurush: फिल्म आदीपुरूष के संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर का बड़ा फैसला, बदले जाएंगे डायलॉग