India News (इंडिया न्यूज़), Biporjoy Effect In MP, भोपाल: मधयप्रदेश में बिपरजॉय तुफान ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घण्टे से हो रही बारिश के कारण मुरैना के पार्थ पुरा गाँव में एक 2 मंजिला मकान धाराशायी हो गया है। जिसके चलते इस घटना में मकान में रह रहे 2 महिलाएं सहित एक पुरुष घायल हो गए है।
मध्य प्रदेश में बिपरजॉय का असर दिखने लगा है। प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ अति और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कुछ इलाकों में तेज हवाओ की संभावना जताई जा रही है । राजधानी भोपाल के आसपास भारी बादलों ने डेरा डाला है। वहीं ग्वालियर-चंबल में अति भारी बारिश की संभावना है।
ग्वालियर- चंबल संभाग के जिलों में मौसम विभाग ने भारी से बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं भोपाल के जिलों में भी बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। उज्जैन संभाग, भोपाल के साथ ही नर्मदापुरम संभाग के जिलों और इंदौर दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना जिलों और शहडोल जबलपुर संभाग में बारिश का अलर्ट है।
विदिशा, रायसेन, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में तेज हवा चलने की संभावना है।
ये भी पढ़े: दामाद ने किया ससुर पर ‘जानलेवा’ हमला, सिर में मारे तीन से चार बार चाकु!
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube