India News (इंडिया न्यूज़), MP Temple Dress Code, भोपाल: राजधानी भोपाल में एक ऐसा मंदिर है। जहां अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। जहां हॉफ पेंट, मिनी स्कर्ट या नाइट सूट पहने पर भक्तों को प्रवेश नही दिया जाएगा। भोपाल के संस्कृति बचाओ मंच ने मंदिर में एक पोस्टर लगाकर इसकी जानकारी दी है। भोपाल अटल पथ स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर के बाहर संस्कृति बचाओ मंच ने पोस्टर लगाया है।
संस्कृति मचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के साथ मंदिर आने वाले अन्य श्रद्धालुओं ने पोस्टर के माध्यम से अमर्यादित कपड़े नहीं पहनकर मंदिर में आने की अपील की है।
भोपाल के संस्कृति बचाओं मंच ने मंदिर के बाहर जो पोस्टर लगाया है। उसमें लिखा है कि यह धर्म स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं है। कृपया मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र ही पहनकर प्रवेश करें। छोटे वस्त्र, हॉफ पेंट, मिनी स्कर्ट, नाइड सूट पहनकर आने पर प्रवेश निषेध रहेगा।
बता दें कि मंदिरों में ड्रेस कोड की मुहिम अब तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में चल रही थी। लेकन अब इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश में भी हो गई है। मध्य प्रदेश में सबसे पहले इस मुहिम की शुरुआत अशोकनगर से हुई है। अशोक नगर में स्थित प्राचीन तार वाले बालाजी मंदिर में कुछ दिन पहले ही ड्रेस कोड लागू कर दिया गया था। सर्व समाज की बैठक के बाद अशोक नगर के मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है।
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि भोपाल के सभी मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए। आगे उन्होंने बताया कि अभी अटल पथ स्थित मंदिर में पोस्टर लगाकर श्रद्धालुओं से अपील की गई है। सभी सनातन धर्मावलंबियों से सहयोग अपेक्षित है। यदि सनातन धर्मावलंबी अपनी संस्कृति और संस्कारों के अनुसार सभ्य वस्त्रों में मंदिरों में प्रवेश करते हैं, तो मंदिर की गरिमा बनी रहेगी और भारत की संस्कृति और सभ्यता को किसी भी तरह से ठेस नहीं पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: MP में बजरंगबली पर सियासत! किसी ने कहा हम हनुमान भक्त, तो कोई बोला हनुमान जी थे ‘आदिवासी’