होम / Patwari sangh: मांगों को लेकर पटवारी संघ ने निकाली रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Patwari sangh: मांगों को लेकर पटवारी संघ ने निकाली रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

• LAST UPDATED : June 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Patwari sangh: रतलाम पटवारी संघ द्वारा आज गुलाब चक्कर से रैली निकाली गई। गुलाब चक्कर से शुरु की गई रैली कलेक्टर परिसर तक पहुंची। जहां पर संघ के लोगों ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया है। संघ की मुख्य मांगों में वेतनमान, समयमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी की मांगे शामिल है।

  • 25 सालों से वेतन में नहीं हुआ बदलाव
  • बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

बड़े आंदोलन की तैयारी

अपनी मांगों को लेकर पटवारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे को लेकर हम पूर्व में भी ज्ञापन प्रस्तुत कर चुके हैं, परंतु अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है। यदि शासन हमारी मांगों को नहीं मांगता है तो मजबूर होकर के हमें एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी

1998 से एक ही वेतन

बता दें कि आज मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में पटवारी संघ द्वारा रैली निकाली गई है। सारे रैली के माध्यम से पटवारी संघ अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश में पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किए गए वेतनमान के मुताबिक आज तक वेतन दिया जा रहा हैं। पिछले 25 सालों से वेतन में कोई वृद्धि नहीं की गई है। ऐसे में चुनाव के पूर्व पटवारी संघ के लोगों द्वारा लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।

Also Read: युवक को कुत्ता बनाकर पीटने वाले आरोपी गिरफ्तार! जानिए पूरा मामला