India News (इंडिया न्यूज़), Indore News, इंदौर: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर हर बारिश में वॉटर लॉगिंग की समस्या से जूझता हुआ नजर आता है। आज महज आधा पौना घंटे की बारिश में शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई थी। जिसे लेकर स्थानीय रहवासियों को काफी दिक्कते आई। हर साल इस मामले पर यह कहा जाता है कि इस समस्या को दुरुस्त किया जा चुका है। पर अगले मानसून में यह समस्या हर बार शहरवासियों को परेशान करती है। शहर में व्यवस्थित वाटर ड्रेनेज ना होने की वजह से आज भी यह समस्या जस की तस नजर आती है।
इस मामले पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की परिषद और सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए। कांग्रेस ने कहा कि बरसों से तमाम वादों के बावजूद इस समस्या को सुलझाया क्यों नहीं गया? कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि स्मार्ट और स्वच्छ सिटी इंदौर में महज़ बीस मिनिट की बारिश में शहर की कई कॉलोनीयों और मुख्य चौराहों पर पानी भराया। जबकि अभी मानसून भी नहीं आया है। अभी तक जल निकासी और जल भराव को
लेकर कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है और हर बारिश में शहर टापू मे तब्दील हो जाता है और जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे है।