होम / मौसम विभाग का अलर्ट जारी! मध्य प्रदेश के इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार

मौसम विभाग का अलर्ट जारी! मध्य प्रदेश के इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार

• LAST UPDATED : July 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather, भोपाल: एमपी में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में कुठ जिलों में जोरदार पानी बरसेगा। साथ ही कुछ जगहों पर पानी बरसेगा। साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात की संभावना भी है। प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश से कोई राहत नहीं मिलेगी। बीते 24 घंटे के दौरान चंबल, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में बारिश हुई।

इन जिलों में है अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मंदसौर जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो एलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम व उज्जैन संभागों के जिलों के साथ गुना अशोकनगर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।