India News (इंडिया न्यूज़), Jhabua: विगत 3 महीनों से मणिपुर में फैली हिंसा व आदिवासी महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप और उन्हें निर्वस्त्र घुमाने की घटना को लेकर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता गंगा मोहनिया के नेतृत्व में सैकड़ों महिला कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय गोपाल कॉलोनी से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन का वाचन महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता गंगा मोहनिया ने किया। ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से मांग की गई है। मणिपुर राज्य में पुलिस और सुरक्षाबलों के रहते हिंसा बर्बरता पूर्वक भयानक है। वहां के लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है। सैकड़ों महिलाओं बच्चों की हत्या हुई, हजारों घायल है। 60,000 के लगभग लोग मणिपुर छोड़कर अन्यत्र चले गए हैं। वहीं नागा समुदाय पर अत्याचार उत्पीड़न कर हत्या की जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार हिंसा रोकने में नाकाम साबित हुई है। जिससे नए सिरे से तनाव भड़कने की आशंका है।
ज्ञापन में कहां गया कि हिंसा की एक वजह राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण और वन रक्षा के लिए उठाए गए कदमों के साथ अफीम की खेती के विरुद्ध चलाया गया अभियान भी माना जा रहा है। अभी भी वहां के हालात बेकाबू है। मणिपुर की हिंसा देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। इसकी गंभीरता को समझने की जरूरत है नहीं तो देर हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी जी अच्छे दिन की बात कर रहे हैं। यहां एक पूरा प्रदेश जल रहा है और वह चुप्पी साधे हुए हैं।
Also Read: बीजेपी सांसद के काम से कितनी खुश जनता? कटनी से सामने आया चौकाने वाला सर्वे