India News (इंडिया न्यूज़), Anju in Pakistan, ग्वालियर:पाकिस्तान और भारत के बीच इस वक्त अपना वतन छोड़ बॉडर्र पार कर अपने प्रमियों के पास जाने का ट्रेंड जारी है। कभी सिमा हैडर तो अबअपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची अंजू। जिसका कनेक्शन मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर के बौना गांव से है। अंजू के पाकिस्तान में शादी करने की खबर मिलने पर उनके पिता ने कहा कि उनको इसकी कोई जानकारी नहीं है। आगे उनके पिता ने यह भी कहा कि जो कदम अंजू ने वहां पाकिस्तान में जाकर उठाया है। तो यह उनके और देश के लिए बहुत शर्म की बात है।
जानकारी मिली है कि अंजू और उनके प्रेमी नसरूल्लाह ने मंगलवार को पाकिस्तान के अपक डिर जिले के कोर्ट में शादी कर ली है। इतना ही नहीं, अंजू ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा भी कर लिया और ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है। शादी के बाद सोशल मीडिया पर दोनों का रोमांटिक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
अंजू के पिता ने सरकार से गुजारिश कि जो अंजू के बच्चे यहां भारत में अभी रह रहे हैं। इनका लालन पोषण करने की जिम्मेदारी उनके नाना जी को दी जाए। अंजू के पिता का साफ कहना है कि अगर एक बार के लिए अगर अंजू ने शादी नहीं की होती और तब जाकर कदम उठाती तो मैं कुछ समझौता भी करता पर शादीशुदा होने के बाद इस तरह के कदम का उठाना बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। अंजू अगर देश वापस भी आ जाएगी तो उनके घर के दरवाजे अंजू के लिए हमेशा के लिए बंद है।