होम / MP में बरसा Eye Flu का कहर, जानिए संक्रमण के लक्षण और बचाव के उपाय

MP में बरसा Eye Flu का कहर, जानिए संक्रमण के लक्षण और बचाव के उपाय

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Eye Flu, भोपाल: देश के कई राज्यों नमें आईफ्लू का संक्रमण बढ़ रहा है। जिसके चलते एमपी में भी आईफ्लू मरीजों की संख्या को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने आंखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस को लेकर अलर्ट जारी किया है।

क्योंकि सिर्फ भोपाल में ही आई फ्लू के 20 हजार से ज्यादा मरीज हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

जागरुकता अभियान शुरू

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। बीमारी की रोकथाम को लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। बाजार में बीमारी की दवाइयों को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर्स को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें बिना डॉक्टर की परिमिशन के किसी भी तरह की दवाइयां देने से मना किया गया है।

ग्वालियर में बढ़ा आईफ्लू का खतरा

बता दें कि ग्वालियर में इन दिनों तेजी से आई फ्लू यानी एडिनो वायरस हवा के माध्यम से आंखों तक पहुंच रहा है। जानकारी मिली है कि जयारोग्य अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में करीब 300 मरीज हर रोज पहुंच रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल सिविल अस्पताल में आंखों की ओपीडी में भी कुछ यही हाल है।

जानिए संक्रमण के लक्षण

जब संक्रमण मरीज से किसी स्वस्थ व्यक्ति की आंख तक पहुंचता है। तो आंखों का लाल होना, आंखों में दर्द, खुजली होना, जलन होना जैसी शिकायतें होने लगती है। जिसके 24 घंटे के बाद ही पलकों में सूजन की शिकायत आ जाती है। जिससे आंखों से कीचड़ आने लगता है।

बचाव के उपाय

  • आई फ्लू से पीड़ित मरीज के संपर्क में आने से बचें
  • मौसमी बीमारियों से पीड़ित खासकर सर्दी जुकाम खांसी और बुखार से पीड़ित मरीज के उपयोग किए गए कपड़े बर्तन कोई भी वस्तु से दुर रहे
  • घर से बाहर निकले तो मांस लगाकर निकले आंखों पर धूप के चश्में का उपयोग करें
  • किसी भी सामान को छूने के बाद हाथ साबुन से करें या फिर सैनिटाइज करें
  • आपस में रुमाल तो लिया आदि चीजों को शेयर ना करें हाथ ना मिलाएं

Also Read: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप, कहा- चारा घोटाले से बड़ा गोबर घोटाला