होम / कमलनाथ की अपनी ही पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी! बोले- नहीं बर्दाश्त की जाएंगी बगावत और गुटबाजी

कमलनाथ की अपनी ही पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी! बोले- नहीं बर्दाश्त की जाएंगी बगावत और गुटबाजी

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kamal Nath Advice to MP Congress: एमपी में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। जिसके चलते प्रदेश के दोनों शक्तिशाली दल सत्ता में काबिज होने के लिए पूरा-पूरा प्रयास कर रहे है। इसी के चलते कांग्रेस ने अपनी रूख सख्त कर लिया है। लेकिन उनका यह सख्त रुख अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए है।

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सख्त लहजे में दो टूक शब्दों में कह दिया गया है कि गुटबाजी और कांग्रेस से बगावत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सबकी सहमति से ही जिताऊ प्रत्याशी चुने जाएंगे।

कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई थी बैठक

बता दें बीते दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई थी। जिसकी खास बात यह थी कि इस बैठक में सिर्फ जिलाध्यक्षों को ही आने की अनुमति थी। जिलाध्यक्षों के साथ आए समर्थकों को पीसीसी कार्यालय के बाहर ही रुकना पड़ा था। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने की थी।

गौरतलब है कि कमलनाथ ने करीब 20 मिनट तक संबोधित किया। जिसमें उन्होंने 20 मिनट में ही जिलाध्यक्षों के माध्यम से प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दे दिया है। उनकी बातों से साफ है कि कांग्रेस में बगावत और गुटबाजी बिल्कुल भी नहीं चलेगी।

ये भी पढ़े: अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन, चुनाव प्रबंधन के लिए समितियों का गठन, कई नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube