होम / शिव मंदिर में नंदी पी रहे ‘पानी’, अंधविश्वास या चमत्कार! वीडियो हुआ वायरल

शिव मंदिर में नंदी पी रहे ‘पानी’, अंधविश्वास या चमत्कार! वीडियो हुआ वायरल

• LAST UPDATED : July 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Nandi Drinking Water In MP, भोपाल: सावन का महिना है। भगवान शिव के भक्त पूरी भक्ती- भाव से महादेव की पूजा अर्चना करने मंदिरों में पहुंच रहे है। मंदिर में श्रध्दालुओं की भारी भिड़ जमा हो रही है। इसी के चलते अब शिव भगवान के मंदिरो में चमत्कार की खबरें भी सामने आने लगी है। इसी के चलते जिले के कोटमी तिराहा में स्थित शिव मंदिर पर एक चमत्कार देखने को मिला।

जहां मंदिर में भगवान शंकर की मूर्ति के पास बैठे नंदी भक्तों के हाथ से पानी पीते दिखाई दिए।स जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शिव मंदिर में नंदी पी रहे पानी

दरअसल, जिले के ग्राम पंचायत कोटमी तिराहा में स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव के वाहक नंदी को श्रद्धालु पानी पिला रहे हैं। हैरत की बात तो ये है कि नंदी बाबा पानी पी भी रहे हैं। इस बात का दावा श्रद्धालुओं की ओर से किया जा रहा है। बता दें कि सावन माह में अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं। शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। ये श्रद्धालु नंदी को पानी पिला रहे हैं।

अंधविश्वास या चमत्कार!

श्रद्धालु अभिषेक केशरवानी और संजय केशरवनी का दावा है कि वे नंदी बाबा को लोटे से और चम्मच से पानी पिला रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वही भक्तों के उमड़े जनसैलाब को देख ये बताना काफी मुश्किल हो गया है कि ये आस्था है या अंधविश्वास या फिर कोई चमत्कार!

ये भी पढ़़े: 7 साल बाद सुलझा 15 साल के लापाता अनिकेत मिश्रा का रहस्य; जमीन में दफन मिला लड़का! जानें पूरा मामला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox