India News (इंडिया न्यूज), Damoh: दमोह जिले के जेरठ चौकी क्षेत्र में आने वाले हिनौता घाट गांव में बुधवार को चाय की दुकान पर चाय पी रहे एक दलित को दुकानदार के बेटे ने लात मारकर गिरा दिया और उसके बाद मारपीट कर दी। दलित का आरोप है कि वह नीची जाति का है इसलिए उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया। अगले दिन गुरुवार दोपहर गांव में पंचायत बुलाई गई वहां पर भी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने पथरिया थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पीड़ित रामकिशोर अहिरवाल ने बताया कि हिनौता घाट गांव में चाय की दुकान पर चाय पीने पहुंचा था। तभी चाय दुकान संचालक के बेटे ने उसे लात मार दी, क्योंकि मैं कुर्सी पर बैठा था। उसने जाति का अपमान भी किया। गुरुवार को समझौते के लिए पंचायत बुलाई गई, जिसमें वह अपना पक्ष रखने के लिए अपने पिता के साथ पहुंचा था। वहां पर भी आरोपी प्रदीप लोधी उसके चाचा सूरज लोधी, चंदन लोधी और गजराज लोधी ने उसके साथ मारपीट कर दी।
इसके बाद वह पथरिया थाने पहुंचा जहां पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जातिगत अपमान और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Also Read: मां शारदा के शहर में 10 साल की बच्ची के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, बच्ची की हालत नाजुक