होम / Children’s Vaccine Begins मध्य प्रदेश में अब होगा कोरोना पर प्रहार

Children’s Vaccine Begins मध्य प्रदेश में अब होगा कोरोना पर प्रहार

• LAST UPDATED : March 23, 2022

Children’s Vaccine Begins

इंडिया न्यूज़, भोपाल

Children’s Vaccine Begins मध्य प्रदेश(madhya pardesh) में आज से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू (Vaccination of children from 12 to 14 years started)हो गया है। वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने बच्चों का टीकाकरण करने के लिए (Vaccination of children started in Madhya Pradesh)कॉर्बेवेक्स की डोज पर्याप्त मात्रा में मंगवा ली गई है। बता दें कि राज्य के 30 लाख बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (The campaign was started by Chief Minister Shivraj Singh Chouhan.)ने अरेरा के ओल्ड कैंपियन स्कूल से की है।

अब नहीं पड़ेगा पढ़ाई पर असर

इस दौरान सभी टीकाकरण केंद्रों पर अभिभावक अपने 12 से 14 साल के बच्चों को लेकर पहुंचे। सभी केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई दे रही थी। वहीं बच्चों ने इस दौरान इंडिया न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि टीका लगने के कारण अब हम प्रतिदिन स्कूल जा सकेंगे। जिससे हमारी पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर अब समाप्त हो जाएगा। कुछ बच्चों ने बताया कि हालांकि आॅनलाइन स्टडी चल रही थी। लेकिन जो शिक्षा कक्षा में बैठ कर हासिल की जाती है वह ऑनलाइन नहीं हो पा रही थी।

बैतूल में एक सप्ताह में वैक्सीन करने का लक्ष्य

बैतूल (Betul)जिले में 306 वैक्सीनेशन केंद्र बच्चों को टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं। जिलेभर में 12 से 14 आयु वर्ग के 64 हजार 580 बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य एक सप्ताह में लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है। जानकारी के मुताबिक कॉबेर्वैक्स वैक्सीन की 40 हजार डोज उपलब्ध हो चुकी हैं। बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि वैक्सीनेशन के बाद बच्चे को सेंटर पर ही रुकना होगा। ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

Read More: Vaccine to Children in Madhya Pradesh कल से लगेगा 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना रोधी टीका

Connect With Us : Twitter Facebook