India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather News, भोपाल: एमपी में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य की कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। एमपी में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में वर्षा की गतिविधि कम हुई हुई है।
मौसम विभाग ने सोमवार को रीवा, छिंदवाड़ा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, सागर, पन्ना, दमोह, छतरपुर और रायसेन जिले में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार सतना और पन्ना में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बात करे राजधानी भोपाल की तो आज उमस लोगों को परेशान कर सकती है। इंदौर में शाम को बूंदाबांदी होने के आसार है। जबकि जबलपुर में अच्छी बारिश हो होगी। ग्वालियर में भी उमस लोगों को परेशान कर सकती है।
ये भी पढ़़े: शिव मंदिर में नंदी पी रहे ‘पानी’, अंधविश्वास या चमत्कार!