होम / Kanha Tiger Reserve: कान्हा पार्क में गस्ती दौरान बाघ के अवशेष मिले

Kanha Tiger Reserve: कान्हा पार्क में गस्ती दौरान बाघ के अवशेष मिले

• LAST UPDATED : August 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kanha Tiger Reserve: कान्हा टाइगर रिजर्व मण्डला के कोर जोन के अंतर्गत भैसानघाट परिक्षेत्र के खमोडीदादर बीट के कक्ष क्रमांक 240 में बीते सोमवार को कर्मचारियों की गश्ती के दौरान मृत बाघ का सड़ा-गला शव मिला है। क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया। जांच में शव 8 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है।

  • मृत बाघ की अनुमानित आयु 18-24 माह
  • शव 8 से 10 दिन पुराना

मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं

घटना स्थल के आस पास हड्डियां पड़ी मिली, जिसे एकत्र किया गया। मृत बाघ की अनुमानित आयु 18-24 माह बताई जा रही है। बीते सोमवार को मृत बाघ का शव परीक्षण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली प्रोटोकाल के अनुसार किया गया। कान्हा टायगर रिजर्व मण्डला के वन्यप्राणी चिकित्सक की उपस्थिति में शव का परीक्षण कर आवश्यक अवयव को फोरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखकर सम्पूर्ण अवशेष को जलाकर नष्ट कर दिया गया। प्रथम दृष्टया बाघ की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है।

राज्यवार बाघों की संख्या प्रदेश नंबर-1

आपको बता दें कि 29 जुलाई को बाघ दिवस के दिन केंद्र सरकार नें राज्यवार बाघों की संख्या जारी की थी। जिसमें सारे राज्यों में मध्यप्रदेश का नाम सबसे उपर आया है। जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या 785 बताई गयी थी। वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक का नाम आया है। जहां वर्तमान समय में बाघों की संख्या 563 बाघ है। वहीं देवों की नगरी उत्तराखंड का नाम तीसरे स्थान पर आया है।

Also Read: दमोह कलेक्टर के दफ्तर में भैंस लेकर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के लोग- प्रशासन को बताया भैंस