India News (इंडिया न्यूज़) MP Weather, भोपाल: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। एमपी की कई जिलों में आज यानी बुधवार को अतिभारी बारिश तो कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पन्ना, छतरपुर और सतना में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। कई जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बुधवार को रीवा, सीधी और सिंगरौली जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार को नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ-साथ उमरिया, सिवनी, कटनी, सागर, बालाघाट, शहडोल, डिंडोरी, टीकमगढ़, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पन्ना, छतरपुर और सतना में मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़े: कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव! जानें आज कितने रूपये लिटर मिलेगा पेट्रोल और डीजल