होम / नर्मदा नदी की राजनीति से तय होगी MP की चुनावी जीत! जानें क्या है नर्मदा के सियासी मायने?

नर्मदा नदी की राजनीति से तय होगी MP की चुनावी जीत! जानें क्या है नर्मदा के सियासी मायने?

• LAST UPDATED : August 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), NARMADA in MP politics, भोपाल: एमपी की सियासत में अब नर्मादा नदी राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण हो गई है। जिसके चलते अब सबका फोकस नर्मादा पर है। विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में मां नर्मदा के जयकारे शुरू हो गए हैंअ। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में नर्मदा आरती कर चुनावी शंखनाद किया तो अब कमलनाथ नर्मदा सेवा सेना यात्रा शुरू कर रही है।

तो वहीं प्रदेश के सीएम शिवरा नर्माद की पूजा-अर्चान में पहले से लगे हुए है। पर इन सब में देखने वाली बात यह होगी की आखिर माँ नर्माद किसको अपना आशीर्वाद देती है।

माँ नर्मदा के सहारे जीत की कोशिश

एमपी में माँ नर्मादा सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि एक बड़ा वोट बैंक भी है। यहीं कारण है प्रदेश के दल माँ नर्मादा के साहरे फतह हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।कांग्रेस ने सोमवार से नर्मदा सेवा सेना बनाकर नर्मदापुरम से नर्मदाआरती पूजा कर नर्मदा सेवा यात्रा का अभियान शुरू किया है12 जून को प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में मां नर्मदा के तट पर पहुंचकर आरती की पूजा की जिसमें कमलनाथ भी मौजूद थे।

दिग्गी और शिवराज की जीत की कुंजी थी नर्मदा

साल 2018 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसी नर्मदा की पैदल परिक्रमा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कर चुके हैं. दिग्विजय सिंह की 142 दिन की नर्मदा किनारे तकरीबन 3,300 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा यात्रा खूब चर्चा में रही थी।

दिग्विजय सिंह के इस दौरे से कांग्रेस को फायदा हुआ और 2018 में नर्मदा नदी के किनारे विधानसभा में 35 सीटों के साथ सत्ता हासिल की।

इसके अलावा, तत्कालीन प्रधान मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2016 में नर्मदा सेवा यात्रा की भी स्थापना की। लगभग 150 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 11 मई, 2017 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भागीदारी के साथ पूरी हुई।

इसके अलावा राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भी समय-समय पर नर्मदा की पूजा करते हैं। भारत जोड़ो यात्रा के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने खरगोन में नर्मदा जी की आरती की।

एमपी में नर्मदा के सियासी मायने

  • एमपी में नर्मदा नदी 16 ज़िलों से होकर गुजरती है।
  • नर्मदा नदी किनारे करीब 600 छोटे-बड़े गांव स्थित हैं।
  • 230 विधानसभा सीटों मे से नर्मदा नदी से लगी हुई कुल 65 विधानसभा सीट हैं।
  •  2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इनमे से 36 सीटें जीती थी।
  • नर्मदा नदी अनूपपुर जिले से शुरू होकर डिण्‍डौरी, मण्‍डला, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, देवास, हरदा, खण्‍डवा, खरगोन, बडवानी, धार और अलीराजपुर ज़िले से होते हुए गुजरात की ओर चली जाती है।

ये भी पढ़े : मध्‍य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, एक बार फिर 18 IAS का ट्रांसफर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube