India News (इंडिया न्यूज़), Sheopur: श्योपुर के कनापुरा गांव से एक दुर्घटना की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते आयुष विभाग की निर्माणधीन बिल्डिंग की दीवार का छज्जा गिर गया। जिसके कारण 3 स्कूली छात्र बुरी तरीके से घायल हो गएं। इन घायल छात्रों में एक छात्र की मौत हो गई तो वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब कनापुर गांव के प्रायमरी स्कूल में पढ़ने वाले तीन बच्चे बारिश से बचने के लिए स्कूल के पास बन रही आयुष विभाग की बिल्डिंग के नीचे खड़े हो गए और इसी दौरान बिल्डिंग का छज्जा दीवार सहित अचानक भरभरा के नीचे खड़े तीनो छात्रों पर गिर गया और तीनो बच्चे मलबे में दब गए।
हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार सुनकर उन्हें बचाने के लिए ग्रामीणों ने तुरंत दौड लगाई। जिसके बाद बच्चो को निकाला गया। घाय बच्चों को इलाज के लिए श्योपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया और दो बच्चो का इलाज शुरू कर दिया। हादसे की वजह ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा आयुष विभाग की बिल्डिंग का घटिया निर्माण करना बताया।
Also Read: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत! नामीबिया से लायी गयी थी ‘तब्लीशी’