India News (इंडिया न्यूज) OMG 2 Controversy, भोपाल: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म Oh My God -2 का ट्रेलर रीलिज हो गया है। लेकर इसके बाद भी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट मिला है। ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद से ही फिल्म से महाकाल मंदिर के दृश्यों को हटाने की मांग शुरू हो गई है।
इसी कड़ी में अब महाकाल मंदिर के पुजारी और संत भी फिल्म के विरोध में उतर आए हैं। महाकाल के पुजारी और संत फिल्म के विरोध में कोर्ट जाने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, फिल्म को ए सर्टिफिकेट दि दिया गया है। जिसके बाद विरोध शुरू हो गया है। इतना ही नहीं महाकाल मंदिर के पुजारियों ने OMG 2 से महाकाल मंदिर के द़ृश्यों को हटाने की मांग करते हुए कोर्ट जाने की बात कही है। महाकाल के साधुओं ने कहा कि जब तक फिल्म से महाकाल का सीन नहीं हटाया जाएगा तब तक फिल्म का विरोध जारी रहेगा। और पुजारी फिल्म को जब्त कराने के लिए अदालत जाएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है।
ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया दें रहे है। ट्रेलर ट्रेलर में यामी गौतम का वकील अंदाज भी देखने के मिला है। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा- शुरू करो स्वागत की तैयारी…11 अगस्त को आ रहे हैं। डमरूधारी। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े: एमपी के किसान अब ‘ड्रोन’ से करेंगे खेती! सरकार कर रही किसानों को हाईटेक