India News (इंडिया न्यूज़), Morena: साल के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले पूर्व मुख्मंत्री कमलनाथ ने संकल्प लिया है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वे अपने 10 संकल्पों को पूरा करेंगे। जिनमें 500 रूपये में घरेलू गैस सिलेण्डर, 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ, महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह दिए जाने का संकल्प प्रमुख है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सभी संकल्पों को कांग्रेस सरकार पूरा करेगी।
मुरैना जिले में कांग्रेस पिछले चुनाव जैसा इतिहास दोहराए, इसके लिए विधानसभा में जन विश्वास यात्रा निकाली जाएगी। यह बातें नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप मावई ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं। पूर्व विधायक सोवरन मावई के पुत्र प्रबल प्रताप मावई पिछले साल बसपा में चले गए थे, इस सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा, कि ऑफ सीजन में सब कुछ सस्ता होता है, तो घूमने के लिए बसपा में चला गया, लेकिन मैन सीजन में मैं अपनी पार्टी में आ गया हूं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को करह धाम मंदिर से वह जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करेंगे, जो 25 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस की नीतियों व योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। प्रथम चरण में यात्रा बानमोर सहित मुरैना विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेंगी। दूसरे चरण में नगर निगम क्षेत्र के 34 वार्डों में यात्रा पहुंचेंगी। यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा।
Also Read: कभी MP के इस वरिष्ठ नेता ने जिता था सुरजेवाला का राज्य! क्या अब होगा हिसाब बराबर?