होम / Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया बयान

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया बयान

• LAST UPDATED : August 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी’ उपनाम टिप्पणी मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्र कमलनाथ ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुभकामनाएं देता हूं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद न्यायपालिका में लोगों का विश्वास बढ़ेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि अंतिम फैसला भी राहुल गांधी के पक्ष में आएगा और देश में लोकतंत्र मज़बूत होगा। सत्यमेव जयते

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुभकामनाएं देता हूं
  • अंतिम फैसला भी राहुल गांधी के पक्ष में आएगा

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 

बता दें सुनावाई जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा की गई। इस मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जज इसे नैतिक अधमता से जुड़ा गंभीर अपराध मानते हैं। यह गैर-संज्ञेय और ज़मानती अपराध है। इस मामले में ना कोई अपहरण किया गया ना ही बलात्कार और ना किसी की हत्या की गई है। फिर ये नैतिक अधमता से जुड़ा अपराध कैसे बन सकता है? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में हम असहमति रखते हैं। राहुल गांधी कोई कट्टर अपराधी नहीं हैं। राहुल गांधी पहले ही संसद के दो सत्रों से दूर रह चुके हैं।

वहीं मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने जबाव दिया कि पूरा भाषण 50 मिनट से अधिक समय का था और भारत के चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में भाषण के ढेर सारे सबूत और क्लिपिंग संलग्न हैं। जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने (Rahul Gandhi) द्वेषवश एक पूरे वर्ग को बदनाम किया है।

आचरण में कोई बदलाव नहीं

मोदी’ उपनाम टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि कोर्ट जानना चाहता है कि अधिकतम सज़ा क्यों दी गई? अगर 1 साल 11 महीने की सजा दी होती तो वे (राहुल गांधी) अयोग्य (लोकसभा सदस्यता) नहीं ठहराए जाते। इस पर जवाब देते हुए याचिकर्ता पूर्णेश मोदी के वकिल  महेश जेठमलानी कहा  कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले राहुल गांधी को आगाह किया था जब उन्होंने कहा था कि राफेल मामले में शीर्ष अदालत ने प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि उनके आचरण में कोई बदलाव नहीं आया है।

Also Read: नरोत्तम मिश्रा ने किया कांग्रेस पर हमला कहा- कांग्रेस के नेता इच्छाधारी हिंदू

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox