India News (इंडिया न्यूज), MP Politics, भोपाल: छतरपुर वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा का विषय बने रहते है। जिसके चलते इस बार भी बागेशवर बाबा एमपी के छिंदवाड़ा में कथा और दिव्य दरबार का आयोजन कर रहे हैं। इस बार चर्चा इसलिए है कि छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ है। कथा का आयोजन भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कराया है। उनके बेटे सांसद नकुल नाथ कथा के मुख्य यजमान हैं। जिसके चलते यह बात अब बीजेपी के साथ-साथ अब कांग्रेस नेताओं की आंखों में भी खटक रही है।
छिंदवाड़ा में कमलनाथ बागेश्वर धाम सरकार की रामकथा करा रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आरती उतार रहे हैं। इसी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने अपनी ही पार्टी को सवालों को कटघरे में खड़ा किया है।
जाने-माने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस मुद्दे पर कमलनाथ पर ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने लिखा- ‘आसाराम बापू भी प्लेन से ही छिंदवाड़ा गए थे। मुसलमानों के ऊपर बुलडोजर चढ़ाने और RSS का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लम-खुल्ला वकालत करके संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता।
प्रमोद कृष्णम ने कमलनाथ के साथ-साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं पर निशाना साधते हुए लिका कि ‘गांधी की आत्मा आज रो रही होगी। पंडित नेहरू और भगत सिंह तड़प रहे होंगे। लेकिन सेक्युलरिज्म के ध्वजवाहक जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सब खामोश हैं।
ये भी पढे: कमलनाथ ने दिया CM शिवराज को कांग्रेस ज्वाईन करने का ऑफर! कहा- कांग्रेस में आ सकते हैं शिवराज