होम / World Tribal Day: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर इंदौर में निकाली गई विशाल रैली

World Tribal Day: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर इंदौर में निकाली गई विशाल रैली

• LAST UPDATED : August 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), World Tribal Day: आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर इंदौर में आदिवासियों द्वारा विशाल रैली निकाली गई। यह रैली लालबाग से राजीव गांधी चौराहे तक के लिए निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए। राजीव गांधी चौराहे के पास स्थित पार्क में एक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी संस्कृति, समस्याएं एवं समाधान, पदोन्नति में आरक्षण, जीवन दर्शन, संवैधानिक प्रावधान सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

  • आदिवासी दिवस आयोजन समिति का गठन
  • एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान

पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएं

वहीं इस रैली में बड़ी संखया में महिलाएं नजर आई हैं। इस मौके पर आदिवासी जन पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएं। बता दें कि जननायक टंट्या भील चौराहे पर स्थापित प्रतिमा की पूजा भी की गई है। वहीं आदिवासियों की ओर से वरिष्ठ आदिवासी नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया है। बता दें कि इस आयोजन से पहले आदिवासी समाज ने संयुक्त रूप से विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति का गठन किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएँ

बता दें कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी आदिवासियों को शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्व आदिवासी दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ। आदिवासी वर्ग हमारी वन संपदा और पर्यावरण के प्रथम प्रहरी के रूप में सदैव जाने जाते है। आदिवासी वर्ग के उत्थान और उन्हें उनका हक़ दिलाने के लिये कांग्रेस सदैव संकल्पित रही है। वहीं दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज “आदिवासी दिवस” पर सभी आदिवासी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई व शुभ कामनाएँ। जय सेवा जय जुहार। “एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान”

Also Read: कमलनाथ के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, भारत ना कभी हिंदू राष्ट्र था ना है और न होगा