होम / नहीं थम रहा बाघों की मौत का सिलसिला! बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत

नहीं थम रहा बाघों की मौत का सिलसिला! बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत

• LAST UPDATED : August 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Bandhavgarh Tiger Reserve, भोपालजिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघिन की मौत हो गई है। घटना पार्क के पनपथा कोर परिक्षेत्र के पथरहठा बीट के जंगल की है।  जहां बुधवार को मादा बाघिन का क्षत विक्षत अवस्था में शव संदिग्ध हालात में मिला है। जानकारी मिली है कि बाघिन का शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है।

एक महिने में तीन बाघों की मौत!

जानकारी भी मिली है कि बाधिन के शरीर में घावल का निशान भी हैं। सूचना के बाद पार्क प्रबंधन के अधिकारी, फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पहुंचे। जांच के बाद मृत बाघिन का शव जला दिया गया है। बता दें एक माह के भीतर बांधवगढ़ में तीन बाघों की मौत हो चुकी है। जिसमें दो बाघिन और एक बाघ शामिल हैं।

पिछले महीने दो मौत

पिछले महीने बांधवगढ़ में दो बाघों की मौत हो गई थी। दोनों ही बाघ मानपुर रेंज के अंतर्गत देवरी बीट में मर गए थे। एक बाघ की मौत 16 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट में हुई थी। ग्राम मढ़ के पास घायल बाधिन मिली थी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे भाग की मौत 21 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरों बीट आरएफ 363 में हो गई थी।

ये भी पढ़े : आज CM शिवराज का ‘मेगा’ रोड शो, लाड़ली बहनों के खाते में जारी करेंगे तिसरी किस्त

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube