India News (इंडिया न्यूज़), Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालल मंदिर झेत्र की होटलों के बोर्ड पर संचालक या प्रोपराइटर का नाम लिखना जरुरी किया गया है। बोर्ड पर नाम गलत लिखा मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है। यह प्रस्ताव महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्व समिति की बैठक में रखा गया।
महापौर विश्रामगृह कार्यालय पर राजस्व समिति की बैठक में राजस्व बढ़ाने के मुद्दों पर मंथन किया गया। समिति अध्यक्ष रजत मेहता ने प्रस्ताव रखा कि महाकाल मंदिर क्षेत्र की सभी होटलों और गेस्ट हाउस पर प्रोपराइटर, संचालकों या मालिक के नाम के साथ मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य किया जाए। निगम अपने खातों से इसकी जांच भी करे ताकि गलत नाम लिखने या उल्लंघन होने पर एफआईआर दर्ज कराई जा सके।
दरअसल निगम द्वारा इसको लेकर पहले भी आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन उसका पालन नहीं हो सका। नगर सरकार अब इसको लेकर गंभीर हो गई है । महापोर मुकेश टटवाल ने जानकारी देते हुए बताया की श्रधालुओ की सुविधा और स्वतंत्रता के लिए होटल व दूकान के बोर्ड पर संचालक का नाम होना अनिवार्य है।
Also Read: चुनाव की तैयारी को लेकर BJP ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया चार टॉस्क