होम / MP में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार! जानें कब बदलेगा मौसम

MP में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार! जानें कब बदलेगा मौसम

• LAST UPDATED : August 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) MP Weather, भोपाल: एमपी में बारिश का फिलाहाल कोई आसार नहीं है। तेज धूप के कारण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। बारिश ना होने के कारण कई इलाकों में फसलों खराब होने कि चिंता सताने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का दूसरा सप्ताह भी बारिश के कोई आसार नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। लेकिन कहीं भी तेज बारिश के आसार नहीं बन रहे है।

कब तक बदलेगा मौसम

एमपी में मानसून पर फिलाहल ब्रेक लगा हुआ है। लेकिन 15 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। एमपी में बारिश के कारण फसलों को खतरा हो सकता है। 14 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम सक्रिय होगा. जिसके साथ थी प्रदेश में तेज बारिश देखी जा सकती है।

कहा है बारिश के आसार ?

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।  नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, सीधी, सिंगरौली जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इसके अलावा रीवा, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, दमोह, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

इन जिलों को सता रहा सूखे का डर

भारी वर्षा के कारण ऐतिहासिक रूप से राज्य भर में नदियों और जलस्रोतों में बाढ़ आ गई है, जुलाई में अन्य वर्षों की तुलना में अधिक वर्षा हुई है। लेकिन अगस्त में बारिश अनुमान से कम रही. कुछ इलाकों में फिलहाल सामान्य से कम बारिश हो रही है। इन जिलों में नीमच, मंदसौर, सतना, अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा और हरगोन जिले शामिल हैं। जहां किसानों को सूखे का डर सता रहा है।

ये भी पढे: पेट्रोल-डीजल के दाम हो गए अपडेट, यहां चेक करें आपके शहर के रेट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube