India News (इंडिया न्यूज़) Mauganj: मध्यप्रदेश के लिए यह चुनावी साल है। ऐसे में प्रदेश की जनता की मांगों का खास ख्याल रखा जा रहा है। इसी बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें मऊगंज को नया जिला बनाने का फैसला अहम बताया जा रहा है। साथ ही प्रदेश को कई बड़ी सौगातें भी मिली है। बता दें कि इसी के साथ मऊगंज प्रदेश का 55वां जिला के रुप बन गया है।
गृहमंत्री नोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है कि रीवा के अंतर्गत आने वाला मऊगंज को जिला बनाने पर हरी झंडी दे दि गई है। इसी के साथ अब मध्यप्रदेश में कुल 55 जिले हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले उज्जैन जिले के अंतर्गत आने वाला नागदा को भी जिला बनाने की घोषणा की गई थी। जिला की घोषणा के अलावा सीएम राइज स्कूल और सेटेलाइट टाउन सहित कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं। गृहमंत्री ने बताया कि अमरकंटक में नीचे की तरफ सैटलाइट टाउन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन के अवसर पर 27 अगस्त को लाडली बहनों से सीधे बात करेंगे।
Also Read: एमपी का यह शहर कचरे को ईंधन में बदलता है!