India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Gandhi: मध्यप्रदेश की राजनीती दिन-प्रतिदिन गरमाती जा रही है। हाल में प्रियंका गांधी द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर प्रदेश के 41 जिलों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अब इस मामले में “एक्स” से जानकारी मांगी जाएगी।
इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फर्जी पत्र सार्वजनिक किया गया है जिसमें कहा गया कि प्रदेश में ठेकेदारों से ’50 प्रतिशत कमीशन’ मांगी जाती है। इस मामले को लेकर “एक्स” से जानकारी मांगी जाएगी। जिसके आधार पर आगे की कारवाई किया जाएगा।
भाजपा नेताओं का कहना है कि चुनाव से पहले झूठे पत्र के माध्यम पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। फैलाए गए झूठी ख़बर में कोई तर्क और सच्चाई नहीं है। उन्होंने बताया कि झूठे खबर फैलाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 469 (ख्याति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं खुद पर मामला दर्ज किए जाने के बात को लेकर कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘हजारों मुद्दे हैं, बीजेपी कितने मामले दर्ज करेगी? जब भ्रष्टाचार सामने आ गया है, तो उनके पास क्या समाधान बचा है?… मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह को अलविदा कहने का फैसला किया है।’
Also Read: दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के बयानों पर दी सफाई, कहा- उनके कहने का मतलब वो नहीं था, जो समझा गया