India News (इंडिया न्यूज़) MP Weather, भोपाल: मध्य प्रदेश MPWeather में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है। बता दें कि आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और एक-दो दिन में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी भोपाल, साथ ही उज्जैन और ग्वालियर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश होगी।
मौसम विज्ञान के अनुसार, आज 14 अगस्त से मानसून की बारिश में बदलाव आएगा। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम उभरेगा। उसके बाद सूबे में फिर बारिश होगी। उनका प्रभाव ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भी देखा जा सकता है। नया सिस्टम आने वाले 16 तारीख तक अपने अच्छे रुप में आ जाएगा यानि की बारिश तेज होने लगेगी, जिसका अर्थ है कि बारिश अधिक होगी। इसके अलावा चक्रवाती तूफान भी चलने की संभावना है। अगर हम दलहनी किसानों की बात करें तो उन्हें काफी समय से बारिश का इंतजार है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी, जानें एमपी में क्या है तेल का भाव?
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube