India News (इंडिया न्यूज), Digvijay Singh: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ दिनों का समय बचा है। इसी बीच कांग्रेस के वरीष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने हिन्दु राष्ट्र को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘सॉफ्ट’ या ‘हार्ड’ हिन्दुत्व कुछ नहीं होता है। साथ ही उन्होंने ‘हिंदुत्व’ शब्द के जनक सावरकर को लेकर कहा कि इस शब्द को जन्म देने वाले सावरकर का भी कहना है कि ‘हिंदुत्व’ का हिंदू या सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई इंसान ‘हिन्दू राष्ट्र’ की बात करता है तो उन्हें पहले उसे अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि ‘हिन्दू राष्ट्र या इस्लाम राष्ट्र की बात नहीं है। ये देश सभी का देश है। इस देश की आजादी के लिए हिन्दुओं के साथ-साथ मुसलमान, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और सभी धर्मों ने लड़ाई लड़ी है। साथ उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या शहीद भगत सिंह के साथ अशफाकुल्लाह को फांसी नहीं दी गई थी? वहीं एक बार फिर से कमलनाथ के बयान को लेकर उन्होंने बीच बचाव करते हुए कहा कि उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
बता दें कुछ दिनों पहले कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को अपने घर कथा के लिए आमंत्रित किया था। उनके विदाई के दौरान कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा हिंदू राष्ट्र के सवाल को लेकर कहा था कि भारत में 83 फीसदी हिंदु आबादी है। जिससे पता चलता है कि भारत पहले से हीं हिंदु राष्ट्र है। उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि चुनाव आते हीं हिंदू होने का चोला ओढ़ लेते हैं। ये सब चुनावी हिंदु हैं।
Also Read: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बीच बेहोश होकर गिरे स्वास्थ मंत्री