India News (इंडिया न्यूज़), Kusum Singh Mehdele, भोपाल:भाजपा की कद्दावर नेत्री एवं शिवराज सरकार की पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले ने एक बार फिर पन्ना विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि पार्टी ने अब 75 साल का फार्मूला समाप्त कर दिया है। ऐसे में वह पार्टी से टिकिट मांगने की तैयारी कर रही है। और टिकिट मिलने के पूर्ण भरोसे के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
आगे उन्होंने कहा है कि मैं शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हूँ। इसलिए एक बार फिर जनता की सेवा करना चाहती हूँ।
उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में 75 साल होने के फार्मूले के फेर में आने के बाद पन्ना विधानसभा से विधायक रहीं व सरकार में मंत्री रही कुसुम सिंह महदेले की टिकिट पार्टी आलाकमान द्वारा अंतिम समय मे काटकर पवई विधानसभा के घोषित प्रत्यासी बृजेन्द्र प्रताप सिंह को अंतिम समय पर पन्ना से टिकिट दिया गया था। जिससे वह चुनाव नही लड़ पाई थी। लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकिट मिलने का उन्होंने पूरा भरोसा जताया है।