India News (इंडिया न्यूज़), Cycle Yojna: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने प्रदेश के हर वर्ग की जनता का पूरा ख्याल रख रहे हैं। कभी महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना तो कभी युवाओं के सीखो-कमाओ योजना लॉन्च किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रो पर भी नजर डाली है। बता दें कि गांव से दूर जाकर स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल राशि की तीथी का एलान कर दिया है।
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 और 9 के उन छात्र-छात्राओं को यह साइकिल राशि दी जाती है, जो पढ़ाई के लिए दूर गांव में जाते हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में टॉप करने वालों को स्कूटी भी दी जाती है। जिससे की आगे की पढ़ाई के लिए वो दूर तक सफर कर सके। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को साइकिल और स्कूटी की राशि का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल के भेल (बरखेड़ा) में 81 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से तैयार की जाने वाली सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का भूमि-पूजन करेंगे। इस मौके पर छात्र-छात्रओं के बैंक खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजेंगे। बता दें कि साइकिल खरीदने के लिए 207 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश के 60 हजार छात्र-छात्राओं को भेजी जाएगी। वहीं टॉपर छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने के लिए 90 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके लिेए छात्र-छात्राओं के बैंक खातों की केवाईसी की गई है।
बता दें कि यह साइकिल वितरण योजना मध्यप्रदेश में साल 2004-2005 से चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से गांव के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 और 9 में पढ़ रहे छात्र-छात्रओं को पैसे दिए जाते हैं। इस कार्यक्रम का मकसद ये है कि मंजिल की दूरी तय करने में छात्र-छात्राएं थके नहीं, हमेंशा आगे बढ़ते रहे।
Also Read: विंध्य की जनता से सीधा संवाद करेंगे आप राष्ट्रीय संयोजक अरिवंद केजरीवाल