India News (इंडिया न्यूज़) MP Weather, भोपाल: एमपी में गुजरात के ऊपर साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। साथ ही प्रदेश में बारिश के दो नए सिस्टम भी सक्रिय हो गए है। जिसके चलते एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके चलते विभाग प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
बता दें कि आज से मौसम में भारी परिवर्तन देखा जाएगा। विभाग ने आज प्रदेश में सीधी,रीवा,अनूपपुर उमरिया, शहडोल,डिंडोरी, बालाघाट,पन्ना भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बता दें कि मॉनसून ब्रेक होने से पिछले 10 दिन से नहीं हुई तेज बारिश। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिर से मानसून की नई प्रणाली बन गई है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में कम दवाब वाला क्षेत्र बन गया है। बता दें कि यह सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बना है। जिसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है।
मध्य प्रदेश में कई दिनों से बारिश की कमी के कारण सोयाबीन और फलियां जैसी फसलों को नुकसान हुआ था। जिससे फसलों पर गहर संकट देखनो को मिल रहा था। लेकिन प्रेदश में मानसून के सक्रिय होने के बाद खरीफ की कुम्हला गई फसलों सको जीवनदान मिल सकता है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी, जानें एमपी में क्या है तेल का भाव?