होम / एमपी में ‘हनुमान’ पॉलिटिक्स! कमलनाथ के बाद अब शिवराज ‘बजरंगबली’ के सहारे

एमपी में ‘हनुमान’ पॉलिटिक्स! कमलनाथ के बाद अब शिवराज ‘बजरंगबली’ के सहारे

• LAST UPDATED : August 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Hanuman politics in MP, भोपाल: एमपी में दोनों शक्तिशाली दल लगातार जनता को साधने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद दोनों अब हिंदुत्व कार्ड खेलने में जुटी है। कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी भगवान हनुमान के जरिए सत्ता हासिल करने की फिराक में है। जिसके चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को कमलनाथ के गढ़ में रहेंगे।
जिसके चलते वह यहां प्रसिद्ध जामसांवली हनुमान मंदिर जाएंगे और हनुमान लोक निर्माण के लिए भूमिपूजन भी करेंगे।

हनुमान कथा का आयोजन

इससे पहले छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ और कांग्रेस की ओर से छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन किया गया था। 5 से 7 अगस्त तक सिमरिया हनुमान मंदिर के पास, छिंदवाड़ा में आयोजित हुई इस कथा में लोगों के आने की अपील के लिए सांसद नुकलनाथ ने खुद वीडियो भी जारी किया था।

कलेक्टर ने तैयारीयों की जांच की

कलेक्टर मनोज पुश ने 24 अगस्त को सीएम शिवराज के कार्यक्रम की तैयारियों का निरक्षण किया। उन्होंने संगसर ग्रामीण मनोरंजन पार्क के हेलीपैड की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और हेलीपैड तक मुख्य सड़क की मरम्मत और सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को ठेका दिया। इसके अलावा, उन्होंने जामसंवारी मंदिर परिसर के पास प्रस्तावित हनुमान शिला स्थल भूमिपूजंग स्थल का भी दौरा किया।

उन्होंने मंदिर और भूमिपूजन स्थल के बीच मेहमानों और भक्तों के परिवहन की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को अतिथियों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन, पार्किंग, वॉटरप्रूफिंग, विद्युत एवं पेयजल की अलग-अलग व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़े: कुत्ते के लेकर छिड़े विवाद में खूनी संघर्ष; दो की गोली मारकर हत्या! फायरिंग का लाइव वीडियो वायरल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube