India News (इंडिया न्यूज़) MP Weather, भोपाल: एमपी में गुजरात के ऊपर साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मॉनसून ब्रेक होने से पिछले 10 दिन से तेज बारिश नहीं हो रही थी। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिर से मानसून की नई प्रणाली बन गई है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में कम दवाब वाला क्षेत्र बन गया है। जिसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है।
इससे पहले प्रदेश में बारिश के का एक सिस्टम भी सक्रिय हो गया था । जिसके चलते एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके चलते विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया
मौसम विभाग ने 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतवानी दी है। जिनमें डिंडोरी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, देवास, अशोकनगर, भिण्ड, दतिया शामिल है। जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्टमध्य प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून।
ये भी पढ़े: Lakshman Singh: लक्ष्मण सिंह की सीट से बीजेपी ने किसे दिया टिकट?