India News (इंडिया न्यूज़) MP Assembly Elections 2023, भोपाल: मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों और भाजपा का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के लिए दूसरे राज्यों से बुलाए गए विधायकों को प्रशिक्षण शुरू हो गया हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में इन विधायकों को 7 दिन के प्रवास के दौरान किए जाने वाले काम की जानकारी दी जा रही हैं और तैयार की जाने वाली रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया जाएगा।
आज गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार से 230 BJP विधायक भोपाल आने वाले है। जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद सभी विधायकों को राज्य के विधानसभा क्षेत्र भेजा जाएगा। बता दें कि केंद्रीय संगठन ने विधानसभावार विधायकों की ड्यूटी लगाई है। ऐसे में सभी विधायक उन्हें आवंटित विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मैदानी स्थिति का आकलन करेंगे और संभावित दावेदारों को लेकर संगठन को रिपोर्ट देंगे।
आज होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायकों को बताया जाएगा कि क्षेत्र के प्रवास के दौरान क्या-क्या करना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़े: एमपी के छिंदवाड़ा में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की कुएं में मिली लाश!