होम / इन कारणों से होते है डार्क सर्कल! जानें कैसे पाएं छुटकारा?

इन कारणों से होते है डार्क सर्कल! जानें कैसे पाएं छुटकारा?

• LAST UPDATED : August 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Dark Circles: कई बार नींद न पूरी होने या लाइफस्टाइल और खान पान की वजह से डार्क सर्कल्स होने लग जाते हैं। इन डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए हम अक्सर कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद भी हमें इस दिक्कत से छुटकारा नहीं मिल पाता है। हां लेकिन बादाम के तेल और विटामिन ई कैप्सूल की सहायता से डार्क सर्कल की परेशानी को दूर भगाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इससे छुटकारा पाने के कुछ आसान उपाय।

जानें डार्क सर्कल्स के कारण-

  • ज्यादा आंसू बहाना भी इसकी वजह हो सकता है।
  • कंप्यूटर के सामने देर तक काम करना।
  • मानसिक एवं शारीरिक तनाव होने की वजह से।
  • नींद पूरी न होना या नींद कम लेना।
  • प्रॉपर डाइट न लेने से भी ये समस्या आ सकती है।

इससे छुटकारा पाने का उपाय-

एक छोटी सी कटोरी में बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल को डाल लें। इसके बाद इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके ऑयल तैयार कर लें। अब आप इसे किसी छोटी डिब्बी में भर कर रख सकते हैं। अब इसको लगाने से पहले रात में अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो कर साफ कर लें। इसके बाद इस ऑायल को लगाकर 3 मिनट तक मसाज करते रहें। अगर आप ऐसा हर रोज करेंगे तो आपको इसका असर जल्द ही दिखने लगेगा।

ये भी पढ़े: Natural face pack: 10 नैचुरल फेस पैक्स जिससे चेहरे पर आएगी चमक

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube