India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने रविवार को 14 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताआई है। इन 14 जिलों में उज्जैन, रतलाम, सागर, छिंदवाड़ा भी शामिल है। इसी के साथ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है। जबकि 39 जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर सिस्टम एक्टिव है। वहीं मानसून ट्रफ लाइन हिमालय से खिसककर सतना व दतिया होते हुए गुजर रही है। जिसके कारण नमी बढ़ने लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से 24 घंटे बाद यह सिस्टम कमजोर होने लगेगी। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर सक्रिय है, जो आज पूर्वी मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा।
उत्तर मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, जिसके कारण ग्वालियर सहित अंचल के अन्य जिलों में आगामी 22 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है।
Also Read: दिग्विजय सिंह के दंगे के बयान पर सियासत तेज, कैलाश विजयवर्गीय ने किया पलटवार