होम / MP में फिर शुरू हुई भारी बारिश, 20 से ज्यादा जगहों पर अलर्ट जारी

MP में फिर शुरू हुई भारी बारिश, 20 से ज्यादा जगहों पर अलर्ट जारी

• LAST UPDATED : August 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather News, भोपाल: एमपी में मानसून का सिलसिला अभी भी जारी है। जिसके चलते सोमवार से ही प्रदेश में कई स्थानों में पानी बरस रहा है। वहीं राजधानी भोपाल में बारिश दम नहीं दिखा पा रही है। नर्मदापुरम जिले में तवा बांध के गेट खोले जाने के कारण खंडवा में बना इंदिरा सागर बांध लबालब हो गया है। भले ही प्रदेश में बारिश हो रही हो, लेकिन अब भी औसत रूप में प्रदेश में 5 फीसदी कम बारिश हुई है।

कम हुई मानसून की रफ्तार

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में इस समय दो मौसम तंत्र सक्रिय हैं। लेकिन यह तंत्र कमजोर बने हुए हैं। तवा और बरगी बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण देवास जिले के नेमावर में नर्मदा नदी उफान पर है।

किन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी?

मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। राजगढ़, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, सिवनी, पन्ना और छतरपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इन इलाकों में हल्‍की बारिश संभव

विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, अशोकनगर, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

ये भी पढ़े: श्रावण मास का सांतवां सोमवार, आधी रात से ही लगा भक्तों का ताँता! 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube