होम / Ujjain Mahakal: महाकाल लोक में महिला का हंगामा, आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज

Ujjain Mahakal: महाकाल लोक में महिला का हंगामा, आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज

• LAST UPDATED : August 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Ujjain Mahakal: महाकाल लोक में बुधवार सुबह एक महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला ने वहां मौजूद गार्ड के साथ अभद्रता करते हुए उसे चांटा भी मारा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद महिला को महाकाल थाने ले जाया गया। यहाँ पुलिस ने आरोपी महिला पर मामला दर्ज कर मेडिकल करवाया है।

  • सुपरवाइज़र को चांटा मारा
  • महिला ने गार्ड को भी पीटा

6 गार्ड के साथ मारपीट

महाकाल लोक में करीब सुबह 6 बजे हंगामा मच गया। महाकाल थाने के एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी 25 वर्षीय जान्हवी पांडे महाकाल दर्शन के लिए आई थीं। बुधवार सुबह महाकाल लोक घूमने के दौरान गार्ड अंकित पाठक को बाइक पार्क करते देख कंट्रोल रूम के पास आकर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों से वीआईपी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के बारे में पूछना शुरू कर दिया। जब सुरक्षा गार्ड ने महिला का परिचय पूछा तो उसने सभी को धमकाते हुए अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान महिला ने करीब 6 गार्ड के साथ मारपीट करने की कोशिश की।

महिला के खिलाफ मामला दर्ज

इस दौरान क्रिस्टल कम्पनी के सुपरवाइज़र आकाश करय्या को महिला ने चांटा मार दिया। जिसके बाद पूजा ने महिला को काबू में करने की कोशिश की लेकिन वो इस दौरान महिला गार्ड से हाथापाई करती रहीं। जान्हवी से पूछताछ में पता चला वह यूपी में कॉस्मेटोलॉजी की अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसके पिता नेवी में हैं। वह अकेली दर्शन के लिए आई थी। पूजा गोयल की शिकायत पर महिला के खिलाफ धारा 107,116 में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Also Read: महाकाल मंदिर में CM शिवराज के खिलाफ लगे नारे, दर्शन के लिए तरसे भक्त