होम / Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा-विकास में कोई कसर नहीं छोड़ंगे

Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा-विकास में कोई कसर नहीं छोड़ंगे

• LAST UPDATED : August 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Chhindwara: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सबसे पहले छिंदवाड़ा के सौंसर स्थित जामसांवली हनुमान मंदिर में बनाए जाने वाले हनुमान लोक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वहीं मुख्यमंत्री ने जामसांवली से ही संतरांचल के पांढुर्ना और सौंसर विकासखंड को मिलाते हुए प्रदेश का 55 वां नया ज़िला बनाने की घोषणा की है।

  • छिंदवाड़ा के संतरांचल से नया ज़िला बनाने की घोषणा
  • करोड़ो के निमार्ण कार्यों का किया भूमिपूजन

रोड शो के जरिए जनदर्शन

जिसके बाद मुख्यमंत्री सीधे छिंदवाड़ा शहर पहुंचे और रोड शो के ज़रिए रथ में सवार होकर जनदर्शन किया। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री पुलिस मैदान स्थित सभा स्थल पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने करोड़ो के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और आम सभा को संबोधित करते हुए खुद के कार्यकाल की खूबियां और योजनाएं आमजनता को गिनवाई। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री तथा छिंदवाड़ा के प्रभारी श्री कमल पटेल तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अपने कर्तव्य का निर्वहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं। हमें परिवार के हर सदस्य की चिंता है। किसान को फसल के लिए भरपूर पानी, विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए पुस्तकें-साइकिल-मध्यान भोजन- लैपटाप-स्कूटी, महिलाओं को सुरक्षित वातावरण, युवाओं को कौशल उन्नयन और स्वरोजगार के अवसर, वरिष्ठ जन को हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कराकर हमारी सरकार अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है।

वहीं उन्होंने पूर्व कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर निशाना भी साधा है। आपको बता दें के छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। ऐसे में भाजपा और शिवराज सरकार छिंदवाड़ा को साधने का प्रयास लंबे समय से कर रहे हैं ।

Also Read: दिग्विजय सिंह का शिवराज सरकार पर आरोप, कहा-जब तक शिवराज है, घोटालों का राज है