India News (इंडिया न्यूज़), MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार को लेकर चर्चा तेज है। मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण कल सुबह 8.45 पर होगा। इसकी जानकरी राजभवन को दे दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस शपथ ग्रहण समारोह में चार मंत्री शपथ ले सकते हैं। बता दें कि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की थी। जिसके बाद से इसपर चर्चा तेज हो गई थी।
सूत्रों की मानें तो गौरीशंकर बिसेन को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कॉल आया था जिसमें उन्होंने 8:45 बजे के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में उपस्थित होने के लिए कहा गया। वहीं इस सामारोह में विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी की भी उपस्थिती का भी अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर मंगूभाई पटेल से मुलाकात की जिसकी फोटो भी वायरल हो रही है।
राजेंद्र शुक्ला रीवा से चार बार विधायक रह चुकें हैं। उन्होंने 2003 में पहली बार विधायकी जीती थी। जिसके बाद से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। वहीं गौरी शंकर बिसेन बालाघाट से 7 बार विधायक चुने गए हैं। बिसेन 1998 और 2004 में लोकसभा चुनाव भी जीत चुकें हैं। वहीं राहुल लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं।
Also Read: 2 सितंबर से 24 सितंबर तक बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा, 7 रथ बनकर तैयार