India News (इंडिया न्यूज़), Tweet of Digvijay singh: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से दिग्विजय के ट्वीट की वजह से मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। दिग्विजय सिंह ने दमोह के जैन तीर्थ कुंडलपुर को लेकर ट्वीट किया था। जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया है। जिला प्रशासन ने इस पोस्ट को भ्रामक भी बताया है। वहीं इस मामले में बीजेपी की विधिक प्रकोष्ठ ने इंदौर के स्थानीय थाने में दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत भी की है।
दिग्विजय सिंह ने बीत रविवार (27 अगस्त) को सुबह 6 बजकर 6 मिनट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और डीजीपी सुधीर सक्सेना को टैग करते हुए ट्वीट किया कि “आचार्य श्री विद्या सागर महाराज जी द्वारा पल्लवित , देश के सबसे भव्य मंदिरों में से एक , श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में, कल रात्रि से बजरंग दल के कथित असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं…स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है.यह गंभीर विषय है.प्रशासन तत्काल कार्यवाही करे।” हांलांकि इस पोस्ट को अभी तक डिलीट नहीं किया गया है।
बता दें कि दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद मामला तूल पकड़ लिया। प्रशासन द्वारा मामले की जांच के लिए एसडीएम और एसडीओपी को कुंडलपुर भेजा गया। जिसके दमोह एसपी के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई की कुंडलपुर का निरीक्षण किया गया है। जिसके बाद इससे संबंधी यह जानकारी पूर्णतः भ्रामक और तथ्यहीन है। वहीं इसके बाद कुंडलपुर कमेटी और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता कर जानकारी दी है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कुछ असमाजिक तत्व ने शराब के नशे में परिसर में प्रवेश किया था, जिन्हें वहां से भगा दिया गया है।
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी लीगल सेल के महानगर संयोजक निमेष पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ छोटी ग्वालटोली थाने में शिकायत दर्ज करवाया है। उन्होंने धार्मिक वैमनस्यता फैलाने की बात कही है। बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि,कहीं कमलनाथ जी ने चुनाव के मद्देनजर आपको माहौल बिगाड़ने का ठेका तो नहीं दे दिया? पहले भी आप खरगोन दंगे के वक्त बिहार की मस्जिद का चित्र साझा कर दंगे भड़काने का प्रयास कर चुके हैं।
Also Read: प्रियंका गांधी के गारंटी को शिवराज सरकार करेंगे पूरा