होम / Chief election commissioner: विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहीं ये बातें, एक देश एक चुनाव पर भी दिया बयान

Chief election commissioner: विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहीं ये बातें, एक देश एक चुनाव पर भी दिया बयान

• LAST UPDATED : September 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Chief election commissioner: साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। तैयारी को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम प्रदेश दौरे पर है। इसी क्रम में आज इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर पत्रकार वार्ता आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव से संबिधित कई जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हम पूरे तरीके से निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है।

  • प्रदेश में कुल 5.52 मतदाता
  • 4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट फाइनल पब्लिश

राजनीतिक दलों की मांग

उन्होंने कहा कि हम चुनाव की तैयारी को लेकर सेंट्रल स्टेट की एजेंसी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी से भी बातचीत की है। राजनीतिक दलों का कहना है कि परिवार का मतदान केंद्र एक ही हो, किसी भी प्रकार से चुनाव में गड़बड़ी न हो। मतदान केंद्रों पर पैरा मिलॉटरी फोर्स, मतदान से पहले ट्रायल भी किया जाए। साथ ही धनबल, बाहुबल और शराब वितरण पर भी रोक लगाने की अपील की गई है। इसके अलावा बीएलओ-बीएलए का बेहतर समन्वय की भी मांग की गई है।

वोटर लिस्ट फाइनल

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल 5.52 मतदाता हैं। जिनमें से 2.85 पुरुष मतदाता, 2.67 करोड़ महिला मतदाता, 1336 ट्रांसजेंडर, और 4.85 लाख दिव्यांग मतदाता हैं। जिनमें से 18.86 लाख मतदाता फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं जिनकी उम्र 18 से 19 साल है। साथ ही उन्होंने बताया कि जो कोई बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता केंद्र तक आने में असक्षम होंगे उनके लिए खास सुविधा भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि अभी विशेष अभियान चलाकार छुटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिसके बाद 4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट फाइनल पब्लिश हो जाएगा।

एक देश एक चुनाव

वहीं एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम समय से पहले चुनाव कराना है। नियम के मुताबिक लोकसभा और विधानसभा में कार्यकाल के पांच साल पूरे होने चाहिए और ये कार्यकाल ख़त्म होने के 6 महीने पहले नये कार्यकाल की प्रक्रिया शुरू किया जा सकता है। हम नियमों से बंधे हैं आगे भी वैसा ही होगा।

Also Read: इंडिया का नाम भारत करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली प्रतिक्रिया