India News (इंडिया न्यूज़),Tiffin bomb: बालाघाट के लांजी क्षेत्र अंतर्गत चौरिया-चिलोरा के जंगल से हॉकफोर्स-सीआरपीएफ की सर्चिंग पार्टी ने मुखबिर की सूचना पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये तीन टिफिन बम सहित नक्सली विस्फोटक को बरामद किया हैं। जो पुलिस पार्टी पर हमला करने की नियत से जंगल में छुपा कर रखा गया था।
इस संबंध में पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना लांजी क्षेत्रान्तर्गत चौरिया चिलौरा जंगल क्षेत्र में हॉकफोर्स एवं सीआरपीएफ 123 किन्ही की संयुक्त टीम सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर नक्सलियों के द्वारा छुपाया गया विस्फोटक डम्प बरामद किया गया है। जिसमें 3 कुकर बम बरामद किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीडीडीएस टीम द्वारा 02 कुकर बमों को मौके पर डेटोनेट किया गया एवं शेष 01 कुकर बम को सुरक्षित रूप से खोलने पर उसमे जिलटिन रॉड, कीलें एवं कॉर्डेक्स वायर बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त उक्त डम्प से भारी मात्रा में यूरिया 15 किग्रा, चारकोल 17 किग्रा, सल्फर 1.7 किग्रा, अमोनियम नाइट्रेट 1.7 किग्रा, कॉर्डेक्स वायर, कुकर, ऑरी, आयरन पाईप 11 नग आदि बरामद की गई हैं। उक्त डम्प के बरामद होने के बाद से जंगल क्षेत्र मे लगातार सर्चिंग एवं डॉमिनेशन की कार्यवाही की जा रही हैं ।
Also Read: बीजेपी के स्लोगन पर कमलनाथ ने कसा तंज, कहा- पिछली बार ही जनता ने उनको बाहर किया