होम / Maihar new district: मैहर जिला बनने की खुशी में बीजेपी विधायक ने कमलनाथ को कहा धन्यवाद, होर्डिंग पर एक साथ लगवाए कमलनाथ-शिवराज का फोटो

Maihar new district: मैहर जिला बनने की खुशी में बीजेपी विधायक ने कमलनाथ को कहा धन्यवाद, होर्डिंग पर एक साथ लगवाए कमलनाथ-शिवराज का फोटो

• LAST UPDATED : September 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Maihar new district: मध्यप्रदेश की राजनीति में हर दिन कुछ नया देखने के लिए मिल रहा है। कुछ दिनों पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की थी। जिसे लेकर उस विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आभार व्यक्त किया है। खास बात यह है कि उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी धन्यवाद ज्ञापन किया है। उन्होंने एक होर्डिंग पर शिवराज सिहं और कमलनाथ का फोटो साथ में लगाते हुए लिखा कि मैहर के जिला बनने पर आप दोनों का आभार।

  • दोनों दलों के नेताओं के बीच अचरज का माहौल
  • मध्यप्रदेश को पांच नए जिले का सौगात

जय जय विंध्य प्रदेश

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा बनवाया गया होर्डिंग मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय और कांग्रेस कार्यालय के अलावा क्षेत्र के अलग-अलग मुख्य मार्गों पर भी लगवाया गया है। वहीं नारायण त्रिपाठी के इस कदम से दोनों दलों के नेताओं के बीच अचरज का माहौल है। बता दें कि लगवाई गई होर्डिंग में नारायण त्रिपाठी ने अपनी फोटों भी लगवाई है और पोस्टर पर ‘जय जय विंध्य प्रदेश’ लिखवाया है।

प्रदेश में कुल 57 जिला

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में मध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश को पांच नए जिले का सौगात दिया है। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल 57 जिले हो गए। इस साल मुख्यमंत्री ने रीवा से अलग होकर मऊगंज नया जिला बनाने का ऐलान किया है। वहीं छिंदवाड़ा से अलग कर पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही उज्जैन से नागदा को अलग कर जिला बनाने का ऐलान किया गया, शिवपुरी का पिछोर नया जिला बना वहीं सतना से अलग कर मैहर को नया जिला बनाने की घोषणा की गई है। पहले मैहर सतना जिला का हिस्सा था। जिसके कारण लोगों का कहना था कि भारी राजस्व मिलने के बाद भी मैहर का विकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है।

Also Read: भाजपा में बगावत के सुर, सुरेंद्र जैन ने की कृषि मंत्री कमल पटेल से बगावत